Delhi Daredevils will eye to win the match against Rajasthan Royals in the match number 32 of the IPL 2018 when the two teams clash with each other at Feroz Shah Kotla stadium. Two teams desperately looking for a win will take on each other at the Ferozshah Kotla on Wednesday. Delhi Daredevils host Rajasthan Royals and Shreyas Iyer's side will be keen to put the loss against CSK at the back of their minds to get a win that will get them off the bottom of the table.
दिल्ली की टीम जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान से मैच डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत 10 रन से हार गई थी। दिल्ली अपने घर में इस सत्र में दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे एक हार और एक में जीत हासिल हुई। दिल्ली ने घर में अपना आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 रनों से जीता था लेकिन फिर दिल्ली चेन्नई सपुर किंग्स से अपना पिछला मैच पुणे में 13 रन से हारकर पटरी से उतर गई।